मुलताई की बेटी हरप्रीत ने खोजे 13 करोड़ सिख 50 हजार लोगो ने देखा हरप्रीत का वीडियो

 मुलताई से राकेश अग्रवाल/अक्षय सोनी की रिपोर्ट।
मुलताई की बेटी हरप्रीत कौर ने पूरी दुनिया में मुलताई का नाम रोशन कर दिया है। सिगलिकरो पर भारत की पहली पीएचडी करने वाली हरप्रीत ने एक साल में 13 करोड़ सिक्ख ढूंढने का दावा सरकार के सामने किया है। हरप्रीत ने डेरो पर घूम घूम कर सिगलिकरो,बंजारो आदि की समस्याएं जानी और उन समसय्याओ को सरकार के सामने रखा है। उनका कहना है की सिगलकर, बंजारे सहित अन्य जब गुरु ग्रन्थ साहिब को पूजते है तो सरकार इन्हें सिक्ख क्यों नही मान रही। यदि सरकार इन्हें सिक्ख मान ले तो भारत में सिक्खो की संख्या ढाई करोड़ से 15 करोड़ पर पहुच जायेगी।
उनकी इस खोज पर उन्होंने एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था, जिसे अभी तक पचास हजार लोग देख चुके है। हरप्रीत पूरे विश्व की सिक्ख कम्युनिनिटी में अपनी पहचान बना चुकी है और हर देश से उन्हें इसके बारे में रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Source : राकेश व् अक्षय

7 + 14 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]